Spiritual Mentor


गणेश वंदना

गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारतवर्ष में उमंग के साथ मनाया जाता है। यहीं नहीं अब इस त्योहार को विदेश में रहने वाले भारतीय लोग भी मनाने लगे हैं। भाद्रपद की चतुर्थी को इस त्योहार को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश जी को विध्नहर्ता कहा गया है। इनकी पूजा से कई बाधाएं दूर हो जाती हैं।

वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
तन की मैल से पुतला बनाया
सत से उस में सांस जगाया
तन की मैल से पुतला बनाया
सत से उस में सांस जगाया
जाने जरा सी

जाने जरा सी महादेव सी दे
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
शंकर झुके त्रिया हट के आगे
बन के गजानन गणपति जागे
शंकर झुके त्रिया हट के आगे
बन के गजानन गणपति जागे
रूप निराला उनका ….

रूप निराला उनका अनोखा भेद
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
गणपति बप्पा मोरेया

पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या

वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *